Tuesday , December 16 2025

टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही ‘हिटमैन’ ने अपने नाम किए ये 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 17 साल से चले आ रहे टी20 विश्व कप ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया और 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के इंतजार को भी समाप्त किया। भारत ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दी। टीम को चैंपियन बनाने के बाद विराट और रोहित ने टी20 से संन्यास का एलान किया।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मैच में 7 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम ने 17 साल के खिताबी सूखे को खत्म किया।

साल 2007 में धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व की ट्रॉफी जीती थी और इसके बाद अब रोहित की कप्तानी ने ये ट्रॉफी अपने नाम की। भारत की जीत के बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल है। भारत के चैंपियन बनते ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक बड़ा फैसला लेते हुए फैंस को झटका भी दिया। कोहली के बाद रोहित ने भी टी20 से संन्यास का एलान किया।

ट्रॉफी जीतने और टी20 से संन्यास का एलान करने के बाद रोहित शर्मा का नाम इतिहास में सुनहरों अक्षरों से दर्ज हो गया है। इस दौरान रोहित ने एक नहीं, बल्कि तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त किए। आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में।

Rohit Sharma बने T20I में 50 मैच जीतने वाले पहले कप्तान

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 50 मैच में जीत हासिल करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। साल 2021 में उन्हें व्हाइट बॉल का कप्तान बनाया था और तब से उन्होंने कुल 61 मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें से उन्होंने 50 मैच में टीम को जीत दिलाई। भारत का इस तरह विनिंग प्रतिशित 78 से ज्यादा का बना। रोहित की कप्तानी में भारत की टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल की जीत सबसे बड़ी रही।

Rohit Sharma बने दो बार T20 World Cup का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय

रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय प्लेयर टी20 विश्व कप का खिताब दो बार जीता। साल 2007 में धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम का रोहित शर्मा भी हिस्सा रहे थे, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में 30 रन की पारी खेली थी।

Rohit Sharma बने T20 World Cup में बिना हारे 100 प्रतिशत विनिंग रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम बिना कोई मैच हारे टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बन गई है। जब साल 2007 में भारत ने आखिरी टी20 विश्व कप जीता था तो उस दौरान उन्होंने ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड से 10 रन से हार का सामना किया था।

Check Also

WPL 2026: दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने क्यों नहीं किया रिटेन? हेड कोच ने इसके पीछे की बड़ी वजह का किया खुलासा

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन से पहले होने वाले मेगा प्लेयर ऑक्शन …