Friday , December 5 2025

यूपी: जुलाई से बदल जाएंगे 24 ट्रेनों के नंबर

एक जुलाई से कई ट्रेनों के नंबर बदल जाएंगे ओर किराया भी सस्ता हो जाएगा। किराये की सूची जल्द ही जारी कर दी जाएगी।

पहली जुलाई से फरक्का सहित 24 ट्रेनों के नंबर बदल जाएंगे। इन ट्रेनों को पहले स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा था, जिसकी वजह से ट्रेन का नंबर शून्य से शुरू होता था। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन शून्य लगाकर मेमू व पैसेंजर ट्रेनों का चला रहा था, अब उन्हें नियमित नंबरों के साथ चलाया जाएगा। इससे किराया भी लगभग 50 प्रतिशत तक सस्ता होने की उम्मीद जताई जा रही है।

फिलहाल, शून्य नंबर वाली ट्रेनों के यात्रियों से जनरल क्लास में यात्रा करने पर एक्सप्रेस का किराया लिया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फरक्का एक्सप्रेस का नंबर एक जुलाई से बदल जाएगा। 13413/83 बालुरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस का नया नंबर 15733/43 होगा। ऐसे ही 13414/84 बठिंडा बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस का नया नंबर 15734/44 रहेगा।

इनके नंबर भी बदलेंगे

 

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …