Sunday , January 5 2025

लखनऊ लोकसभा सीट से 19, मोहनलालगंज से सात प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

लखनऊ लोकसभा सीट पर कुल 41 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि मोहनलालगंज से 22 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन के अंतिम दिन सर्वाधिक पर्चे भरे गए।

लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को लखनऊ संसदीय सीट के लिए 19 और मोहनलालगंज के लिए सात लोगों ने पर्चा दाखिल किया। उधर, लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट के उपचुनाव में दो और प्रत्याशियों ने नामांकन किया। लखनऊ के लिए कुल 41 व मोहनलालगंज के लिए 22 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल छह प्रत्याशियों ने ताल ठोंकी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि शुक्रवार को भी लखनऊ लोकसभा के लिए पांच और मोहनलालगंज के लिए एक नामांकन पत्र का वितरण किया गया। लखनऊ पूर्वी विधानसभा उप चुनाव के लिए भी एक नामांकन पत्र बिका। शनिवार सुबह 11 बजे से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जिन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही मिलेंगे, उन्हें ही चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाएगी। नामांकन पत्रों में गड़बड़ी मिलने पर पर्चा निरस्त कर संबंधित को इसकी सूचना दी जाएगी।

अंतिम दिन हुए नामांकन: लखनऊ संसदीय सीट

– अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी से कविता निगम
– राष्ट्रवादी जन समाज पार्टी से मोहम्मद अकरम अंसारी
– सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया से मो. अहमद
– आप से सौंदर्य रंजन
– आजाद समाज पार्टी से रेखा भारती
– बहुजन मुक्ति पार्टी से विद्या शंकर मिश्रा
– समाजवादी पार्टी से डॉ. आशुतोष वर्मा
– संयुक्त जन संदेश पार्टी से भगवानदीन
– निर्दलीय सय्यद जिशान अहमद
– मुस्लिम मजलिस उत्तर प्रदेश से मोहम्मद रईस
– निर्दलीय पीसी कुरील
– आजाद अधिकार सेना पार्टी से राघवेंद्र कुमार सैनी
– निर्दलीय निरंजन कुमार पांडेय
– निर्दलीय मृदुल कुमार श्रीवास्तव
– भारतीय कृषक दल से विनय प्रकाश श्रीवास्तव
– राष्ट्रीय समाज प्रकाश पार्टी से पारस पांडे
– निर्दलीय लोकेश श्रीवास्तव
– निर्दलीय प्रशांत कुमार मिश्रा
– किरन

मोहनलालगंज संसदीय सीट

– निर्दलीय संदीप कुमार रावत
– निर्दलीय विजय कुमार
– निर्दलीय संतोष कुमार
– निर्दलीय जितेंद्र कुमार
– निर्दलीय दिशा गौतम
– निर्दलीय राजरानी
– निर्दलीय महेंद्र

लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट

– जन क्रांति दल से आशुतोष कुमार
– निर्दलीय विनोद कुमार वाल्मीकि

Check Also

MahaKumbh 2025: 40 हजार रिचार्जेबल बल्बों से रोशन होगा मेला, बिजली पर 400 करोड़ खर्च करेगी UP सरकार

Prayagraj MahaKumbh 2025: महाकुंभ में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। सरकार ने इसके …