Saturday , December 6 2025

वाराणसी: बाबतपुर एयरपोर्ट से रोजाना उड़ान भरेंगी 38 फ्लाइट्स

बाबतपुर एयरपोर्ट से रोजाना 38 फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी। इससे काशी से विभिन्न शहरों में जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इसमें शारजाह के लिए रोजाना और काठमांडो के लिए हफ्ते में दो दिन विमान सेवा शामिल है।

काशी से अप्रैल माह में प्रतिदिन 38 उड़ानें होंगी। पिछले माह प्रतिदिन 30 उड़ानें होतीं थीं। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। इसमें शारजाह के लिए रोजाना और काठमांडो के लिए हफ्ते में दो दिन विमान सेवा शामिल है।

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में बाबतपुर एयरपोर्ट से शारजाह, काठमांडो, हैदराबाद, बेंगलूरू, दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता, इंदौर, अहमदाबाद, लखनऊ, चेन्नई, भुवनेश्वर, पंतनगर के लिए उड़ानें हैं। 8 विमान कंपनियों में एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, स्पाइस जेट, विस्तारा, बुद्धा एयर और एलायंस एयर शामिल है।

इसमें सबसे अधिक इंडिगो की 20 उड़ानें हैं। वहीं, आने वाले समय में एलायंस एयर नई दिल्ली-वाराणसी-अयोध्या के बीच भी विमान सेवा शुरू करेगी। हालांकि इसका शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है। टूर ऑपरेटर अभिषेक सिंह ने बताया कि समर शेड्यूल जारी हो चुका है। कुछ अन्य शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …