केसी वेणुगोपाल समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता आज राकांपा-शरदचंद्र पवार के प्रमुख शरद पवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) के एक भी नेता मौजूद नहीं रहे।
केसी वेणुगोपाल समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता आज राकांपा-शरदचंद्र पवार के प्रमुख शरद पवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने शरद पवार के साथ बैठक भी की। इस बैठक में शिवसेना (यूबीटी) के एक भी नेता शामिल नहीं हुए।
महाराष्ट्र में कांग्रेस, राकांपा-शरदचंद्र पवार और शिवसेना (यूबीटी) एकसाथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली है। ऐसे में कांग्रेस नेताओं का शरद पवार से मिलना इस बात का संकेत देती है कि कहीं शिवसेना की अनुपस्थिति में ही कांग्रेस और राकांपा-शरदचंद्र पवार सीट बंटवारे पर चर्चा तो नहीं कर रही। इस बैठक में रमेश चेन्निथला और बालासाहेब थोराट भी शामिल हुए। इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) के एक भी नेता मौजूद नहीं रहे।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal