Saturday , November 2 2024

शेयर बाजार: सेंसेक्स 1100 अंक टूटा, निफ्टी 22000 से फिसला

बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान बीएसई में सूचीबद्ध सभी शेयरों का बाजार पूंजीकरण 12 लाख करोड़ रुपये घटकर 374 लाख करोड़ रुपये रह गया। दिसंबर 2022 के बाद से स्मॉलकैप शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह 5% तक फिसल गया। मिडकैप शेयरों में 3% की कटौती दर्ज की गई।

घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 1,100 अंक टूटकर 73,000 के स्तर से नीचे आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी भी 22,000 से नीचे आ गया। शेयर बाजार के स्मॉलकैप इंडेक्स का हाल सबसे खराब रहा।

दिसंबर 2022 के बाद से स्मॉलकैप शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह 5% तक फिसल गया। मिडकैप शेयरों में 3% की कटौती दर्ज की गई। माइक्रोकैप और एसएमई स्टॉक इंडेक्स लगभग 5% तक फिसले। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान बीएसई में सूचीबद्ध सभी शेयरों का बाजार पूंजीकरण 12 लाख करोड़ रुपये घटकर 374 लाख करोड़ रुपये रह गया।

 

Check Also

8100 करोड़ की डील…खरीदार एशिया के दूसरे सबसे अमीर; जानें किसने खरीदी बिड़ला की ओरिएंट सीमेंट कंपनी?

Orient Cement Limited Acquired by Adani Group: गौतम अडानी ने बिड़ला ग्रुप की ओरिएंट सीमेंट …