Sunday , December 14 2025

उत्तराखंड के इस डीएम की हो रही है वाहवाही

टिहरी के भिलंगना ब्लॉक की बीडीसी बैठक में प्रतिभाग करने के लिए बस में बैठकर डीएम सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी रवाना हुए। घनसाली में आज बीडीसी की बैठक होनी है। इससे पहले भी बीडीसी बैठक होती थी, लेकिन  सभी अपने-अपने वाहनों को लेकर जाते थे।

पहली बार अधिकारी बीडीसी बैठक में शामिल होने के लिए एक साथ बस में रवाना हुए हैं। इससे पहले जब भी बीडीसी बैठक होती थी, सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने वाहन लेकर बैठक में जाया करते थे। कलेक्ट्रेट परिसर से शनिवार को सभी विभागीय अधिकारी 32 सीटर बस में सवार होकर घनसाली के लिए रवाना हुए।

डीएम मयूर दीक्षित की इस पहल के स्थानीय लोगों ने सराहना की है। माना जा रहा है कि अधिकारियों के एक साथ बस में जाने से मितव्यता कम होगी। इस नवाचार पहल बताया है।

Check Also

Blazing Car Explosion: जालौन में चलती कार बनी आग का गोला, गैस टैंक लीक होने से हुआ धमाका

जालौन में चलती कार बनी आग का गोला, गैस टैंक लीक होने से हुआ धमाका …