Friday , December 5 2025

OTT पर आई फिल्म ‘अन्‍नपूर्णी’ को किया गया डिलीट…

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म ‘अन्‍नपूर्णी’ इन दिनों विवादों से घिर गई है.ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज की गई.और जब से फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज की गई है.तभी से फिल्म का विरोध किया जा रहा है.अचानक से विवाद को ज्यादा बढ़ता हुआ देख अब नेटफ्लिक्स ने नयनतारा की फिल्म को ही प्लेटफार्म से हटा दिया है.

बता दें कि फिल्म में भगवान राम को लेकर कुछ टिप्पणी की गई थी.जिससे कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहात हुई. इसके अलावा कुछ और सीन्स भी हैं जिसको लेकर आपत्ति जताई गई थी वो भी पहले ही. फिल्म में एक ब्राह्मण लड़की की कहानी दिखाई गई है. जिसके पिता पुजारी है. पर उसकी बेटी शेफ होती है.और शेफ हैं तो नॉनवेज डिश भी कुक करना जरुरी है.और इसी दौरान उस लड़की का एक दोस्त उसकी इस परेशानी को दूर करने में मदद करता है.

Check Also

ट्विंकल खन्ना का बेबाक अंदाज़: मनीष मल्होत्रा-सोनाक्षी सिन्हा के शो में कहा- “बॉलीवुड में सिर्फ दो वर्जिन हैं, सलमान और मनीष!” (शॉर्ट और कैची)

To Much With Sonakshi Sinha-Manish Malhotra: ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो में मनीष मल्होत्रा-सोनाक्षी …