Thursday , October 31 2024

जारी होने वाला है यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट किसी भी समय जारी हो सकता है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तरफ से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाने वाला है। इस परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 14,000 से अधिक छात्र यूपीएससी मेन्स 2023 के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेने से पहले डीएएफ-2 फॉर्म भरना होगा। यूपीएससी सीएसई परीक्षा का रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने दस्तावजों के साथ तैयार रहें, जिससे कि रिजल्ट जारी होने के बाद उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

UPSC CSE मुख्य परीक्षा तिथियां

यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर, 2023 को दो सत्रों में आयोजित की थी। पहला सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, और दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चला था। बता दें कि यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में लगभग 13 लाख प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिनमें से 15 हजार उम्मीदवारों को यूपीएससी मेन्स के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था।

Check Also

वाराणसी में क्यों मचा साईं बाबा को लेकर विवाद? 14 मंदिरों से हटा दी गईं मूर्तियां!

  केंद्रीय ब्राह्मण सभा की ओर से विरोध जताए जाने के बाद से साईं बाबा …