Tuesday , December 16 2025

शेयर बाजार: शेयर बाजार में दूसरे दिन सुस्ती

शेयर बाजार में बुधवार को भी कारोबार की सपाट शुरुआत हुई। शेयर बाजार में बुधवार को सुस्ती के साथ कारोबार होता दिखा। सुबह नौ बजकर 41 मिनट पर सेंसेक्स 2.89 (0.00%) अंकों की बढ़त के साथ 64,936.29 के स्तर पर जबकि निफ्टी 15.10 (0.08%) अंक मजबूत होकर 19,421.80 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।

फार्मा और ऑटो सेक्टर के शेयरों में दिखी खरीदारी

बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी फार्मा और ऑटो सेक्टर के शेयरों में दिखी। जबकि बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में में बिकवाली दिखी। निफ्टी में बीपीसीएल का शेयर टॉप गेनर रहा। इससे पहले मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 16 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 64,942 के स्तर पर बंद हुआ था।

Check Also

Hospital Inspection – उरई जिला अस्पताल में डीएम का औचक निरीक्षण, इमरजेंसी व्यवस्थाओं की जांच

 उरई जिला अस्पताल औचक निरीक्षण उरई से बड़ी खबर है। देर रात जिलाधिकारी राजेश कुमार …