Saturday , December 6 2025

शाहजहांपुर : संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों के सामने एक किसान ने खाया जहर, जानिये क्यों?

पुवायां तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक किसान ने यहां आकर जहर खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसे तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद किसान को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

शाहजहांपुर की पुवायां तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में गांव बिलंदापुर निवासी किसान बलजीत सिंह बग्गा ने जहर खा लिया। इससे तहसील में हड़कंप मच गया। उनको उपचार के लिए सीएचसी पर ले जाया गया। बाद में किसान को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि बलजीत सिंह ने जहर क्यों खाया है ?

शनिवार को सीडीओ एसबी सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस में लोगों की शिकायतें सुनी जा रही थीं। मौके पर एसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी, एसडीएम संजय कुमार पांडे, सीओ पंकज पंत, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राय भी मौजूद थे। इस दौरान समाधान दिवस में पहुंचे किसान बलजीत सिंह ने जेब से पुड़िया निकालकर सफेद पाउडर खा लिया। पुलिस ने उनको पकड़ लिया। घटना से समाधान दिवस में अफरातफरी मच गई। बलजीत को लेकर अधिकारी सीएचसी पहुंचे और इलाज शुरू कराया।

सीडीओ ने बताया कि शिकायत सुनने के दौरान एक व्यक्ति आया और किसी से कुछ कहे बिना पुड़िया निकालकर पाउडर का सेवन कर लिया। पुड़िया पर सल्फास लिखा था। बलजीत सिंह के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट का अवलोकन किया जा रहा है। बलजीत को सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया है। बलजीत सिंह के परिजनों को भी सूचना दी गई है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …