Sunday , January 5 2025

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं हार्दिक पांड्या

29 अक्तूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले हार्दिक के लखनऊ में भारतीय टीम से जुड़ने की उम्मीद है। भारतीय टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में 22 अक्तूबर को होने वाले भारत के अगले मैच से बाहर हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक को बंगलूरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ले जाया जाएगा जहां इंग्लैंड के विशेषज्ञ डॉक्टर उनका इलाज करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें इंजेक्शन दिए जाएंगे। 29 अक्तूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले हार्दिक के लखनऊ में भारतीय टीम से जुड़ने की उम्मीद है। भारतीय टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

हार्दिक को एनसीए बंगलूरू बुलाया गया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक को बंगलूरू ले जाया जाएगा, क्योंकि उन्हें एनसीए में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। चोट लगने के बाद हार्दिक को स्कैन के लिए ले जाया गया था। बाद में वह टीम से जुड़ गए थे, लेकिन वह पूरे मैच में नहीं खेल पाए। मेडिकल टीम ने उनके टखने के स्कैन की रिपोर्ट का आकलन किया और उन्हें लगा कि इंजेक्शन लेने से वह ठीक हो जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने इंग्लैंड में एक विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ली और उनकी भी यही राय थी। ऐसे में उन्हें एक मैच के लिए आराम दिया जा सकता है। हालांकि, इस दौरान टीम मैनेजमेंट को उनके रिप्लेसमेंट और टीम कॉम्बिनेशन को लेकर काफी सोच विचार करना पड़ सकता है।

हार्दिक को कैसे लगी थी चोट दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक ने लिटन दास के शॉट को दाएं पैर से रोकने की कोशिश की थी। इस दौरान उन्होंने अपना संतुलन खो दिया था और बाएं पैर पर गलत तरीके से लैंड कर गए। इसके बाद मैदान से उठते वक्त वह काफी दर्द में दिख रहे थे और लंगड़ा कर चल रहे थे। जल्द ही फीजियो को मैदान पर बुलाया गया। इस दौरान दो सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा भी उनके साथ थे। फीजियो के आने के बाद करीब पांच मिनट तक मैच रुका रहा। फीजियो ने हार्दिक के बाएं पैर में पट्टी लगाया और पेन किलर स्प्रे भी किया, लेकिन उससे राहत नहीं मिली। हार्दिक ने उठकर फिर से गेंदबाजी करने की कोशिश की, लेकिन उनसे नहीं हो पाया। ऐसे में रोहित ने बिना किसी देरी के और रिस्क न लेते हुए हार्दिक को फीजियो के साथ मैदान के बाहर भेज दिया। तब तक हार्दिक ने अपने पहले ओवर की तीन गेंद फेंकी थी। बाकी की तीन गेंद विराट कोहली ने फेंकी। उन्होंने छह साल बाद वनडे में गेंदबाजी की।

रोहित ने मैच के बाद क्या कहा था? चोटिल हार्दिक की जगह विश्व कप टीम में किसी ओर को शामिल किए जाने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। बांग्लादेश पर जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कप्तान रोहित ने कहा था कि चोट चिंता का विषय नहीं है। उन्होंने कहा, हार्दिक चोट को लेकर परेशान हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। हम देखेंगे कि शुक्रवार सुबह तक उनकी हालत कैसी रहती है और फिर आगे की योजना बनाएंगे।

हार्दिक के न खेलने पर इस कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकता है भारत हार्दिक पांड्या के न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलने पर शार्दुल को आराम देकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को खिलाया जा सकता है, क्योंकि धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार होती है। वहीं, हार्दिक की जगह एक स्पेशलिस्ट बैटर यानी सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। इस कॉम्बिनेशन में भारत के पास रोहित, शुभमन, विराट, श्रेयस, राहुल और सूर्या के रूप में छह विशेषज्ञ बल्लेबाज होंगे। वहीं, जडेजा के रूप में एक ऑलराउंडर होगा। साथ ही शमी, बुमराह और सिराज के रूप में तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाज और कुलदीप के रूप में एक विशेषज्ञ स्पिनर होगा। हार्दिक का इस विश्व कप में प्रदर्शन 30 साल के हार्दिक के इस विश्व कप में अब तक के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने चार मैचों में पांच विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.84 का रहा है। 34 रन देकर 2 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वहीं, बल्लेबाजी में उन्हें सिर्फ एक ही बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका मिला था। उस मैच में वह 11 रन बनाकर नाबाद रहे थे। हार्दिक के ओवरऑल वनडे करियर की बात करें तो हार्दिक ने 86 वनडे में 84 विकेट झटके हैं। साथ ही 11 अर्धशतक की मदद से 1769 रन भी बनाए हैं।

इससे पहले अक्षर भी हुए थे चोटिल विश्व कप 2023 शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था जब बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। उन्हें एशिया कप के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद अक्षर की जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया था। अश्विन को अब तक सिर्फ एक ही मैच (ऑस्ट्रेलिया) में मौका मिला है।

Check Also

Vijay Hazare Trophy: 10 छक्कों के दम पर श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, इस टीम की कर दी हालत खराब

Vijay Hazare Trophy 2024: मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी तूफानी बैटिंग से कोहराम …