युद्ध हमारे वातावरण पर प्रत्यक्ष और परोक्ष दोनों तरीके से प्रभाव डालते हैं। प्रत्यक्ष प्रभाव तो विस्फोटकों से हवा में फैलने वाली जहरीली गैसें इमारतों और उद्योग धंधों को नुकसान आदि के रूप में होता है। परोक्ष प्रभाव में पेड़-पौधों पानी मिट्टी आदि को नुकसान होता है जिसका असर युद्ध के बाद दशकों तक रहता है। गाजा में करीब 5000 इमारतें ध्वस्त हो गई हैं।
इस समय इजरायल और हमास के बीच जो युद्ध चल रहा है, उससे जान-माल का तो नुकसान हो ही रहा है, उसका एक और पहलू पर्यावरण को होने वाला नुकसान है। इजरायल-हमास ही नहीं, किसी भी युद्ध का पर्यावरण पर बहुत बुरा असर पड़ता है। पर्यावरण पर रक्षा क्षेत्र के असर की चर्चा बहुत कम होती है, क्योंकि डिफेंस को बाकी सब बातों से ऊपर माना जाता है। हालांकि बम, गोला-बारूद आदि के इस्तेमाल से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली ग्रीनहाउस गैसें बड़ी मात्रा में निकलती हैं और इनका असर भी लंबे समय तक रहता है। यहां विशेषज्ञों से बातचीत और विशेषज्ञ संस्थाओं की स्टडी के आधार पर हम बता रहे हैं कि किसी युद्ध का पर्यावरण पर कितना प्रभाव पड़ता है।
Check Also
रविचंद्रन अश्विन की ‘इंटरनेशनल विदाई’ को CSK ने बना दिखा खास, इस अंदाज में दिया ट्रिब्यूट
Chennai Super Kings: भारतीय क्रिकेट के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अचानक ही अपने संन्यास …