Thursday , January 9 2025

अफगानिस्तान में आया तीव्रता से भूकंप

इससे पहले शनिवार को अफगानिस्तान में 6.2 तीव्रता के भूकंप ने भीषण तबाही मचाई थी। देश में इन झटकों से कम से कम चार हजार लोगों की मौत होने की खबर है।

अफगानिस्तान में बुधवार सुबह भूकंप के भीषण झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.3 दर्ज की गई। बताया गया है कि भूकंप का केंद्र उत्तर-पश्चिम अफगानिस्तान की तरफ जमीन से 10 किमी नीचे रहा। इन्हें सुबह 6.11 बजे महसूस किया गया

इससे पहले शनिवार को अफगानिस्तान में 6.2 तीव्रता के भूकंप ने भीषण तबाही मचाई थी। देश में इन झटकों से कम से कम चार हजार लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं दो हजार से ज्यादा घर पूरी तरह तबाह भी हो चुके हैं। ऐसे में चार दिन में ही दो बड़े झटकों से अफगानिस्तान को बड़ा नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Check Also

Maharashtra: एकनाथ शिंदे ने CM पद से दिया इस्तीफा, शिवसेना बोली- मोदी-शाह का फैसला सर्वमान्य

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री …