Monday , October 28 2024

राजस्थान हाईकोर्ट ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट की भर्तियां निकाली

राजस्थान हाईकोर्ट ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के 59 पदों पर भर्तियां निकाली है। इनमें 17 पद अनारक्षित हैं। 16 पद एससी वर्ग के लिए, 11 पद एसटी वर्ग के लिए, 9 पद ओबीसी, 2 पद एमबीसी, 4 पद ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आज 14 जुलाई 2023 से हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 2 अगस्त 2023 तय की गई है। फीस 14 जुलाई से 3 अगस्त तक ऑनलाइन जमा कराई जा सकती है। आयु सीमा- 18 वर्ष से 40 वर्ष । राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। योग्यता  इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। एवं कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज जरूरी। वेतन- लेवल-10, पे स्केल – 33800- 106700 रुपये। दो वर्षों तक प्रोबेशनल ट्रेनी के तौर पर 23700 रुपये मिलेंगे। आवेदन फीस – जनरल कैटेगरी व अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए- 700 रुपये – राजस्थान के ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस – 550 रुपये – दिव्यांग व राजस्थान की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक के लिए – 400 रुपये चयन जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन शॉर्टहैंड, ट्रांसक्रिप्शन में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। यह टेस्ट 50 अंका का होगा। इंग्लिश शॉर्टहैंड – 8 मिनट , 90 शब्द प्रति मिनट कंप्यूटर पर इंग्लिश पैसेज का ट्रांसक्रिप्शन एंड टाइपिंग – 60 मिनट 5 फीसदी मिस्टेक की अनुमति है। परीक्षा 25 अगस्त से 10 सितंबर 2023 के बीच हो सकती है।

Check Also

अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा के रूट-किराया तय, बुकिंग के लिए ये नियम लागू

Helicopter Service: रामनगरी में राम के दर्शन करना अब आसान होने जा रहा है। बाबा विश्वनाथ …