Monday , December 15 2025

सुंबुल तौकीर खान ने नई मां और बहन पर खुलकर बात करते हुए कहा ..

सुंबुल तौकीर खान के पिता ने कुछ दिनों पहले ही दूसरी शादी की है। सुंबुल ने खुद भी शादी के फंक्शन्स की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। सुंबुल अपने पापा की दूसरी शादी को लेकर काफी खुश थीं। ईद के मौके पर सुंबुल के पिता तौकीर खान ने अपनी दूसरी पत्नी की फोटो भी बेटियों के साथ शेयर की थी। बता दें कि सुंबुल की ना सिर्फ सौतेली मां हैं बल्कि एक सौतेली बहन भी हैं। दरअसल, सुंबुल की नई मां की पहले शादी से एक बेटी है। नई मां के आने पर कैसा लग रहा हाल ही में सुंबुल से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि नई मां के आने से उन्हें कैसा लग रहा है? इस पर एक्ट्रेसे ने कहा, ‘हैप्पी फैमिली हमारी पहले से थी।  लेकिन अब और हैप्पी हो गई। पहले जितनी कम्पलीट थी हमारी फैमिली अब और पूरी हो गई। बहुत अच्छा लगता है कि अब मेरी एक नॉर्मल हैप्पी फैमिली है।’ सौतेली बहन पर बोलीं सुंबुल सुंबुल के पिता ने तीनों बेटियों के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमें दिख रहा था कि सुंबुल अपनी सौतेली बहन को भी सगी बहन जैसा प्यार करती हैं। तो सौतेली बहन के बारे में पूछने पर सुंबुल ने कहा, ‘मेरी एक छोटी बहन और हो गई है जो काफी परेशान करती है, लेकिन बहुत प्यारी है तो अच्छा लगता है उसके साथ।’ सुंबुल से बोला गया कि आप अपने पापा की शादी से सबसे ज्यादा खुश थीं। आपने अपने पापा की शादी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, सब संभाला तो इस पर सुंबुल ने कहा, ‘जो मुझे फील हुआ मैंने कर किया।’ सुंबुल का गाना बता दें कि सुंबुल का शो इमली काफी पॉपुलर रहा है और इस शो से ही वह घर-घर फेमस हुई हैं। इसके बाद वह बिग बॉस 16 में आईं और उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ने लगी। अब सुंबुल का गाना आने वाला है जिसका नाम है साजिशें। सुंबुल इस गाने का खूब प्रमोशन कर रही हैं। फहमान खान के साथ अनबन फहमान खान और सुंबुल साथ में शो इमली कर रहे थे। शो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। सुंबुल जब बिग बॉस में थीं तब फहमान ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया था। हालांकि कुछ दिनों पहले खबर आई कि दोनों के बीच अनबन चल रही है। इस बारे में हालांकि फहमान ने कहा था कि दोनों अच्छे दोस्त हैं और आगे भी रहेंगे। वहीं सुंबुल ने इस बारे में कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है। हम बढ़िया हैं, सब बढ़िया चल रहा है।  

Check Also

ट्विंकल खन्ना का बेबाक अंदाज़: मनीष मल्होत्रा-सोनाक्षी सिन्हा के शो में कहा- “बॉलीवुड में सिर्फ दो वर्जिन हैं, सलमान और मनीष!” (शॉर्ट और कैची)

To Much With Sonakshi Sinha-Manish Malhotra: ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो में मनीष मल्होत्रा-सोनाक्षी …