Saturday , November 2 2024

रियलमी 11 प्रो सीरीज 8 जून को भारत में लॉन्च होने वाली है, एक टिपस्टर ने इस सीरीज के डिवाइसेज की कीमत को किया लीक

रियलमी 11 प्रो सीरीज (Realme 11 Pro Series) भारत में 8 जून को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में कंपनी दो नए हैंडसेट Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G लाने वाली है। कंपनी इन दोनों फोन को भारत में लॉन्च करने के बाद दूसरे ग्लोबल मार्केट्स में भी लॉन्च करेगी। नए डिवाइसेज को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच एक लीक में इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन की ग्लोबल प्राइसिंग का खुलासा कर दिया गया है। टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने इन फोन्स की कीमत को लीक किया है। टिपस्टर के अनुसार रियलमी 11 प्रो 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आएगा। इसके 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 289 डॉलर (करीब 24 हजार रुपये) और 256जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 309 डॉलर (करीब 25,500 रुपये) हो सकती है। वहीं, रियलमी 11 प्रो+  को कंपनी 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+512जीबी में लॉन्च करेगी। इसके 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 329 डॉलर (27,160 रुपये) और 12जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 369 डॉलर (करीब 30,500 रुपये) हो सकती है। ध्यान रहे कि टिपस्टर ने इन फोन की कीमत को यूएस डॉलर में लीक किया है, लेकिन ये फोन यूएस में लॉन्च नहीं होंगे। रियलमी 11 प्रो सीरीज के फीचर और स्पेसिफिकेशन चीन में इन स्मार्टफोन्स से पर्दा उठ चुका है। चाइनीज वेरिएंट्स में कंपनी फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इस सीरीज के स्मार्टफोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएंगे। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इन फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट ऑफर करने वाली है। रियलमी 11 प्रो में आपको 100 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। रियलमी 11 प्रो+ की बात करें तो इसका मेन कैमरा 200 मेगापिक्सल का है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। इसके अलावा फोन में आपको एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा देखने को मिलेगा। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। डिवाइसेज में कंपनी 5000mAh की बैटरी देने वाली है। प्रो वेरिएंट में यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, प्रो+ वेरिएंट में यह 100W की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए दोनों फोन में कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर करने वाली है।

Check Also

अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा के रूट-किराया तय, बुकिंग के लिए ये नियम लागू

Helicopter Service: रामनगरी में राम के दर्शन करना अब आसान होने जा रहा है। बाबा विश्वनाथ …