Friday , January 3 2025

चेहरे पर दाग धब्बे और काला माथा से निपटने के लिए इन नुस्खो को अपनाएं-

गर्मी के मौसम में सन टैनिंग एक बड़ी समस्या है। जिसकी वजह से चेहरा काला दिखने लगता है। कई बार टैनिंग माथे पर इक्ट्ठा हो जाती है और फिर माथा काला दिखने लगता है। इसे पिग्मेंटेशन कहा जाता है। इस कालेपन की वजह से लुक खराब हो जाता है। इसके अलावा चेहर पर दिखने वाले दाग-धब्बे भी आपकी खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं। कालेपन को कैसे दूर करें ओट्स और छाछ का स्क्रब इस स्क्रब  से कालापन और डेड स्किन सेल्स को दूर करने में बहुत मददगार होता है। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच ओट्स को पानी में भिगो दें। 5 मिनट के बाद इसमें 2-3 चम्मच छाछ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हाथों से मसाज करें। फिर 20 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। इसे हटाने के बाद आप मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं। शहद और नींबू माथे के कालेपन से निपटने के लिए शहद और नींबू के रस को लगा सकते हैं।  इसके लिए 1 चम्मच शहद में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर माथे पर लगाएं, इसे कुछ देर के लिए माथे पर रखें फिर साफ पानी से चेहरा धो लें। यह आपकी त्वचा की रंगत को सुधारने में भी आपकी मदद करेगा।

Check Also

Vitamin B-12 की कमी इन 3 स्टेप्स में होगी पूरी, बीमारियों से बची रहेगी बॉडी

Vitamin B-12 Benefits: विटामिन बी-12 शरीर के अहम तत्वों में से एक है। अगर यह …