Sunday , May 19 2024

जानिए लौकी का हलवा की शाही रेसिपी..

गर्मी के मौसम में लौकी खूब आना शुरू हो जाती हैं। इसकी मदद से आप काफी सारी डिशेज बना सकते हैं। लौकी का हलवा भी काफी अच्छा लगता है। यहहलवे की शाही रेसिपी बता रहे हैं। जानिए-गर्मी के मौसम में सेहत के लिए लौकी काफी ज्यादा फायदेमंद होती है। इसकी मदद से आप टेस्टी सब्जी तैयार कर सकती हैं। इसके अलावा लौकी का इस्तेमाल सांभर बनाने के लिए भी किया जाता है। आप लौकी से हलवा भी बना सकते हैं। अगर आपका मीठा खाने का मन कर रहा है तो आप इस टेस्टी हलवे को बना सकते हैं। ये स्वाद में लाजवाब लगता है और साथ ही काफी ज्यादा फायदेमंद भी होता है। यहां बता रहे हैं लौकी से हलवा बनने की रेसिपी। लौकी हलवा बनाने के लिए आपको चाहिए लौकी घी दूध शक्कर मेवा खोया कैसे बनाएं इसे बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को अच्छे से छील लें और फिर उसे कद्दूकस कर लें। फिर इसे पानी में कुछ देर के लिए भिगो दें। अब पानी से लौकी को छाल लें। एक कढ़ाई में लौकी को डालें और कुछ देर के लिए पकाएं, इस बीच लौकी पानी छोड देगी। फिर से छन्नी की मदद से लौकी क अच्छे से छान लें। इसको दबा-दबा कर सारा पानी निकाल दें। अब फिर से कढ़ाई में रखें और दूध डालें। 3 से 4 मिनट के लिए पकाएं और फिर इसमें शक्कर डालें। अच्छे से मिक्स करने के 5 से 7 मिनट बाज इसमें मेवा डालें।अच्छे से मिक्स करें और फिर इसमें घी डालें। अच्छे से चलाएं। अंत में कद्दूकस किया खोया मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें।

Check Also

आपके हाई बीपी को कंट्रोल में रखेंगी ये जड़ी-बूटियां

ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure), जिसे हाइपरटेंशन के नाम से भी जाना जाता है, इन …