Tuesday , December 16 2025

कर्नाटक में एक बड़ा हादसा नदी में बोट पलटने से तीन युवकों की डूबकर मौत, एक युवक अभी तक लापता..

पुल‍िस के मुताब‍िक युवक रव‍िवार की शाम ईद मनाने अपने र‍िश्‍तेदार के घर आए थे। यहां से वह बोट पर सवार होकर मछली पकड़ने के ल‍िए चले गए थे। तभी हाई टाइड की चपेट में आकर सभी नदी में डूब गए। कर्नाटक के उडुपी में रव‍िवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। ब्रह्मावर की एक नदी में बोट पलटने से तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई, जबक‍ि एक युवक लापता हो गया। पुल‍िस ने सोमवार को बताया क‍ि हादसा रव‍िवार की शाम को हुडे के होन्‍नाला नदी में हुआ। मृतकों की पहचान इबाज, फजान, सुफान के रूप में हुई है। बोट पर सवार युवक फरहान अभी भी लापता है। पुल‍िस गोताखारों की मदद से युवक की तलाश में जुटी है। बेाट पर सवार होकर नदी में मछली पकड़ने गए थे युवक पुल‍िस के मुताब‍िक, युवक रव‍िवार की शाम ईद मनाने अपने र‍िश्‍तेदार के घर आए थे। यहां से वह बोट पर सवार होकर मछली पकड़ने के ल‍िए चले गए थे। तभी हाई टाइड की चपेट में आकर सभी नदी में डूब गए। पुल‍िस का कहना है क‍ि लापता युवक की तलाश की जा रही है।  

Check Also

Healthy India Campaign : दिबियापुर अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर, डॉक्टरों ने स्वच्छता और डेंगू बचाव पर किया जागरूक

दिबियापुर के सरकारी अस्पताल में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर, डॉक्टरों ने दिया स्वच्छता और सेहत …