Friday , May 17 2024

अगर आपके बच्चे कुछ फ्राईड खाने की डिमांड करते हैं तो उन्हें सूजी से बने ब्रेड रोल बनाकर खिलाएं, जानें रेसिपी..

शाम की चाय के साथ अक्सर कुछ स्पेशल खाने की डिमांड होती है। लेकिन ब्रेड और मैदे की चीजें हेल्थ को नुकसान करती हैं। ऐसे में कुछ हेल्दी और टेस्टी बनाना जरूरी होता है। अगर आपके बच्चे कुछ फ्राईड खाने की डिमांड करते हैं तो उन्हें सूजी से बने ब्रेड रोल बनाकर खिलाएं। इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा और टेस्टी ब्रेड रोल बनकर तैयार हो जाएंगे। सूजी के ब्रेड रोल बनाने की सामग्री 2 उबले आलू 1 प्याज 3 हरी मिर्ची 1 चम्मच नमक हल्दी पाउडर भुना जीरा आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच धनिया पाउडर आधा चम्मच चाट मसाला एक चौथाई अजवाइन धनिया की पत्ती काली मिर्च पाउडर सूजी का आटा कैसे तैयार करें दो कप पानी 1 कप सूजी एक चम्मच तेल एक चुटकी नमक कश्मीरी लाल मिर्च हल्दी पाउडर सूजी के ब्रेड रोल बनाने की विधि सबसे पहले सूजी का आटा तैयार कर लें। इसके लिए किसी पैन में पानी गर्म करें और उसमे हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक डालें। साथ में सूजी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और तेज आंच पर पानी को सुखा दें। जब पानी सूख जाए और आटे की कंस्सीटेंसी आ जाए तो गैस बंद कर दें और ठंडा हो जाने दें।

Check Also

गर्मियां हैं बोगनवेलिया लगाने का बेस्ट सीजन, लेकिन इन बातों का रखें खास ध्यान

गर्मियों में जब कई सारे पौधे झुलसने लगते हैं, उनकी पत्तियां सूखने लगती हैं, तब …