Tuesday , January 7 2025

देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा, 24 घंटे में कोरोना के 6050 नए मामले आए सामने

देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती दिख रही है। बीते चार दिनों में ही कोरोना के नए मामलों में 100 फीसदी का इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 6 हजार को पार कर गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,050 मरीज मिले हैं। कल यानी गुरुवार को नए मामलों की संख्या 5,335 थी। 28 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 28,303 हो गई है। गुरुवार को देश में कुल 25,587 सक्रिय मरीज थे। चार दिन में 100 फीसदी बढ़े मामले गौरतलब है कि देश में बीते चार दिनों में ही कोरोना के मामले 100 फीसदी बढ़ गए हैं। चार अप्रैल को नए मरीजों की संख्या 3,038 थी। पांच अप्रैल को नए मामलों की संख्या बढ़कर 4,435 हो गई। अगले दिन 6 अप्रैल को कोरोना के मामले 5,335 आए थे, जबकि आज कोरोना के 6,050 नए केस मिले हैं।

Check Also

Geyser से आधी कीमत पर खरीदें ये पानी गर्म करने वाला नल, झटपट मिलेगा ‘हॉट वाटर’

Affordable Water Heating Solution: अगर आप भी महंगा गीजर खरीदने की सोच रहे हैं तो …