गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले से एक दिन पहले अहमदाबाद में हुई जमकर बारिश
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन के शुरुआती मुकाबले में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना होगा। इस मैच की मेजबानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम करेगा, जो शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों कप्तान 7 बजे टॉस के लिए मैदान पर पहुंचेंगे। पहले मैच में टॉस बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है। क्योंकि यहां की पिच गेंदबाजों के लिए फायदेमंद है।
गौरतलब हो कि हार्दिक ने आईपीएल के पिछले साल कप्तान के रूप में अपने पहले सीजन में ही गुजरात को चैंपियन बनाया था। ऐसे में टीम को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं कैसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट। पहले मैच गुरु और चेले के रूप में भी देखा जा रहा है। हार्दिक, महेद्र सिंह धोनी को अपना गुरु मानते हैं।