Friday , January 3 2025

लखनऊ में हुई व्यापार बंधु की बैठक में हुआ जबरदस्त हंगामा

लखनऊ के कलेक्ट्रेट सभागार में हुई व्यापार बंधु की बैठक में जबरदस्त हंगामा हुआ। व्यापारियों ने गुरुनानक मार्केट का आवंटन रद्द करने का मुद्दा उठाया तो डीएम ने मोर्चा संभाल लिया। कहा कि जब टैक्स नहीं दे सकते तो नगर निगम से राहत की अपेक्षा न करें। आपको फिर क्या अधिकार है नगर निगम से कहने का कि वह अपना काम करे? डीएम ने कहा कि आप जिम्मेदार लोग हैं, ऐसे बयानों से बचना चाहिए। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने गृहकर बकाएदारी के खिलाफ नगर निगम की सीलिंग कार्रवाई का मुद्दा उठाया। इस पर डीएम सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि आप समय पर जीएसटी जमा कर रहे हैं। गृहकर जमा करने में क्या दिक्कत है। इस पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने इस पर कहा कि जीआईएस मैपिंग और नगर निगम के कागजातों में प्रतिष्ठान का क्षेत्रफल अलग आता है। ऐसे में व्यापारी क्या करें। इस पर डीएम ने कहा कि जो क्षेत्रफल मैपिंग में है उसका तो गृहकर जमा कर ही सकते हैं। इस बैठक में चारबाग के गुरुनानक मार्केट में दशकों से काबिज व्यापारियों का आवंटन रद्द करने का मुद्दा भी उठाया गया। व्यापारियों ने कहा कि यह शरणार्थी मार्केट है। यह जमीन बंटवारे के समय दी गई थी। इन पर सहमति -कोई भी किराएदार दुकान के क्षेत्रफल के आधार पर टैक्स जमा कर सकता है -एलडीए और नगर निगम से जुड़ी समस्याओं पर विभाग के साथ बैठक होगी -जीएसटी से जुड़ी समस्याओं को वित्त मंत्री के पास भेजेंगे -अतिक्रमण की समस्या पर व्यापारी वीडियो बनाएंगे, अधिकारी की जवाबदेही तय होगी ये मुद्दे भी उठे -नक्खास के भीतर बनी एलडीए मार्केट की पार्किंग में अवैध कब्जा है -जीएसटी के लिए ट्रिब्यूनल कोर्ट की स्थापना की जाए -भाड़े पर टैक्स के संबंध में पंजीकृत ट्रांसपोर्टर से रिटर्न फाइल करवाएं -जीएसटी सचल दल की व्यवस्था समाप्त करने की मांग -आयकर की तरह जीएसटी में भी ऑटो रिफंड की व्यवस्था हो -फाइल निरस्त् होने पर एफएसडीए दोबारा पंजीयन शुल्क न ले -आलमबाग में व्यापारियों के वाहन स्टैंड से ठेले खोमचे हटाए जाएं

Check Also

Mahakumbh में आतंकी हमले की धमकी, प्रयागराज में सुरक्षा में क्या-क्या बदलाव?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों द्वारा खास इंतजाम किया …