Thursday , January 2 2025

बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों पर बिहार बोर्ड करेगा कार्रवाई

बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों पर बिहार बोर्ड कार्रवाई करेगा। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड द्वारा सभी जिला शिक्षा कार्यालय, विद्यालय में कार्यरत शिक्षक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिख कर दिया गया है। बोर्ड की मानें तो सभी परीक्षकों को 28 फरवरी को योगदान करना है। योगदान नहीं करने की स्थिति में शिक्षक के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 की तहत धाराओं के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जायेगी। बिहार बोर्ड मैट्रिक मूल्यांकन कार्य एक से 12 मार्च तक चलेगा। मूल्यांकन में 27 हजार परीक्षकों को लगाया गया हैं। सभी का नियुक्ति पत्र जिला शिक्षा कार्यालय में भेज दिया गया हैं। वहीं बोर्ड वेबसाइट से भी शिक्षक चाहे तो नियुक्ति पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा बोर्ड ने जिला वार एमपीपी (मार्क्स पोस्टिंग पर्सनल) की सूची भी डीईओ कार्यालय को भेजी गई है।

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …