Friday , January 10 2025

फ्लिपकार्ट की इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में पोको के 5G स्मार्टफोन 25 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ खरीदें-

कम दाम में 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट की इलेक्ट्रॉनिक्स सेल आपके लिए ही है। यह सेल आज से शुरू हो गई है। 28 फरवरी तक चलने वाली इस सेल में आप पोको के बजट 5G हैंडसेट Poco M4 5G को MRP से बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 15,999 रुपये है। सेल में आप इसे 25 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 11,400 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है। फोन खरीदने के लिए अगर आप SBI के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 1500 रुपये तक अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। पोको M4 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के डाइनैमिक रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 भी ऑफर कर रही है। फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। पोको के इस फोन की मेमरी को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में आपको ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस हैंडसेट के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

Check Also

‘Google बाबा’ रोज सुबह 5 मिनट सुनाएंगे बड़ी खबरें…नया AI फीचर करेगा कमाल, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Google New AI Feature: गूगल आपके लिए जल्द ही एक और कमाल का AI फीचर …