Saturday , May 18 2024

चावल की खीर बनाकर बोर हो गए है तो आज हम आपको चुकंदर की खीर बनाने की विधि बताएंगे, आइए जानें..

आमतौर पर लोग चावल की खीर बनाते हैं। आज आपको चुकंदर की खीर बनाने की विधि बताएंगे। आइए जानें… कितने लोगों के लिए : 4 सामग्री : 5-6 चुकंदर, 1 लीटर दूध, 2-3 बड़े चम्मच चीनी, 1 बड़ा चम्मच ड्राई फ्रूट्स विधि : -सबसे पहले चुकंदर को पानी से धो लें, और इसे कद्दूकस कर लें। -अब एक पैन में घी गर्म करें, इसमें चुकन्दर को अच्छी तरह भून लें। – एक पैन में दूध उबालें, अब इसमें भूने हुए चुकन्दर को डालें। – फिर इसमें चीनी, इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स को मिक्स करें। -धीमी आंच पर कुछ देर तक पकाएं, फिर गैस बंद कर दें।

Check Also

आपके हाई बीपी को कंट्रोल में रखेंगी ये जड़ी-बूटियां

ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure), जिसे हाइपरटेंशन के नाम से भी जाना जाता है, इन …