Sunday , January 5 2025

भारत में कम हुए कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए 93 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार के आंकड़ों अनुसार भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक दिन में बढ़कर 93 हो गए, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,842 रह गई है। कोविड मामलों की कुल संख्या 4.46 करोड़ (4,46,82,530) है और मरने वालों की संख्या 5,30,739 है, जो कि सुबह 8 बजे अपडेट किया गया डेटा है।

भारत में कम हो रहा है कोरोना

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह (28 January 2023) जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 93 नए केस सामने आए। देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 हजार 842 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 54 की कमी दर्ज की गई है।

देश में कोरोना संक्रितों की संख्या 4,46,82,53 हुई

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 82 हजार 530 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 49 हजार 949 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 739 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

220.36 करोड़ कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड टीके की 220.36 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। भारत की COVID-19 टैली ने 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार किया था। देश ने पिछले साल 25 जनवरी को चार करोड़ के गंभीर माइलस्टोन को पार किया था।  

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …