कोरोना महामारी से दुनिया साल 2020 से जूझ रही है। दुनिया के अब भी ऐसे कई देश हैं जहां कोरोना ने तबाही मचाई हुई है। चीन में अब भी कोरोना ने अपना घातक रूप ही अपना रखा है। तो वहीं अब भारत को कोरोना महामारी से कई हद कर राहत मिलती हुई नजर आ रही है। भारत में लगातार कोरोना के आंकड़े घटते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं नए मामले भी कम ही सामने आए हैं।
भारत में कोरोना के 99 नए मामले आए सामने
शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के नए आंकड़े पेश किए हैं। अपडेट किए गए कोरोना के आंकड़ों के अनुसार भारत ने 99 नए कोरोनोवायरस संक्रमण दर्ज किए हैं। जबकि कोविड के सक्रिय मामले घटकर 1 हजार 896 रह गए हैं। कोविड मामले की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,82,437) दर्ज की गई है। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि महाराष्ट्र में एक मौत के साथ मरने वालों की संख्या 5 करोड़ 30 लाख 739 पहुंच गई है।
कोरोना संक्रमण की रिकवरी रेट में हुआ इजाफा
कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत दर्ज की गई है। जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.08 प्रतिशत आंकी गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के एक्टिव केस में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है। जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.81 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसों में 10 मामलों की कमी दर्ज की गई है। तो वहीं बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। जबकि मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई।
220.36 करोड़ कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड टीके की 220.36 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। भारत की COVID-19 टैली ने 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार किया था। देश ने पिछले साल 25 जनवरी को चार करोड़ के गंभीर माइलस्टोन को पार किया था।