Thursday , January 2 2025

मध्य प्रदेश में कोरोना के मामला हुए शून्य…

बुधवार को मध्य प्रदेश में कोरोना का एक भी मामला नहीं आया और अब पूरे राज्य में एक भी कोरोना का मरीज नहीं रह गया। कोविड-19 का पहला केस आने के बाद पिछले 34 महीनों में ऐसा पहली बार है जब राज्य में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। मंगलवार तक राज्य में तीन एक्टिव मामले थे। बुधवार को तीनों की रिकवरी हो गई। जिसके बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या शून्य हो गई।राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
20 मार्च, 2020 को राज्य में पहले चार कोरोना के मामले सामने आए थे। चारों मामले जबलपुर में आए थे। इनमें एक ज्वैलर के परिवार के तीन सदस्य जो दुबई से लौटे थे और एक छात्र का नाम शामिल था। छात्र जर्मनी से लौटा था। शुरुआत में इन चार लोगों में ही कोरोना केस सामने आया था लेकिन समय के साथ मामलों की संख्या बढ़ती गई थी। 20 मार्च 2020 से लेकर 25 जनवरी, 2022 तक एक भी दिन ऐसा नहीं था जब राज्य में कोविड के मरीज ना रहे हों। बुधवार को पहला दिन था जब राज्य में एक भी कोरोना का मरीज नहीं है। स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर इसकी जानकारी दी है। स्वास्थ्य निदेशालय की मानें तो राज्य में इस साल के बीते 25 दिनों में अब तक 19 कोविड मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के अनुसार, इस महीने में 2 जनवरी, 5 जनवरी, 6 जनवरी, 7 जनवरी, 8 जनवरी, 11 जनवरी, 15 जनवरी, 18 जनवरी को ही नए मामले सामने आए हैं। इन तारीखों के अलावा इस साल के दूसरे दिनों में राज्य में एक भी कोविड-19 के मामले सामने नहीं आए हैं। स्वास्थ्य निदेशालय ने बताया कि बुधवार को 478 सैंपल की जांच की गई थी। भारत सहित पूरी दुनिया में मची थी तबाही 2020 के शुरुआती दिनों में भारत में भी कोरोना के मामले आने शुरू हो गए थे। इस बीमारी ने देश सहित पूरी दुनिया में लाखों लोगों की जान ली। इस बीमारी की वजह से देश सहित दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन लगाना पड़ा था जिससे लगभग पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी। वैक्सीन आ जाने के बाद इससे राहत मिली है।

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …