Sunday , May 19 2024

जानें पोहा पकौड़ा बनाने की रेसिपी…

बात जब भी झटपट बनने वाले हेल्दी नाश्ते की होती है तो पोहा का नाम सबसे पहले याद आता है। लेकिन आप अगर रोजाना पोहा खाकर बोर हो चुके हैं तो ट्राई करें पोहा से बनने वाला ये अलग और टेस्टी नाश्ता। पोहा पकौड़ा की ये टेस्टी पंजाबी रेसिपी को बनाने में बेहद कम समय लगता है। ये रेसिपी न सिर्फ खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है बल्कि बनने में भी बेहद आसान है। आप इस रेसिपी का लुत्फ शाम को चाय के साथ उठा सकते हैं।
पोहा पकौड़ा बनाने के लिए सामग्री- -पोहा-डेढ़ कप -हरा धनिया- 2 टेबलस्पून -लाल मिर्च पाउडर- 1/2 टी स्पून -जीरा- 1/2 टी स्पून -चीनी- 1/2 टी स्पून -उबले आलू- 2-3 -हरी मिर्च- 1-2 -तेल- तलने के लिए -नमक- स्वादानुसार -नींबू रस- 1 टी स्पून पोहा पकौड़ा बनाने की विधि- पोहा पकौड़ा बनाने के लिए सबसे पहले पोहा साफ करके छलनी में डालकर पानी से धो लें। इसके बाद पोहे को कुछ देर के लिए अलग रख दें। इसके बाद उबले हुए आलू को मैश करके इसमें हरी मिर्च, हरा धनिया बारीक-बारीक काटकर डालने के बाद एक बड़े मिक्सिंग बाउल में मैश किए हुए आलू और भीगा हुआ पोहा मिला लें। अब इस मिश्रण में लाल मिर्च पाउडर, जीरा, चीनी, हरी मिर्च, हरा धनिया सहित सभी सामग्रियां डालकर अच्छे से मिक्स करें। इस तरह पकौड़ों के लिए पेस्ट तैयार हो जाएगा। अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म कर लें। तेल गर्म होने पर उसमें पोहे का मिश्रण पकौड़े की आकार में डालकर फ्राई करें। कड़ाही में पकौड़े डालने के बाद 2-3 मिनट तक पलट पलटकर इन्हें तल लें। पकौड़ों को तब तक डीप फ्राई करें, जब तक इनका रंग सुनहरा और क्रिस्पी न हो जाएं। इसके बाद एक प्लेट में पकौड़े निकालकर सॉस और चाय के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

Check Also

गर्म दूध में अश्वगंधा मिलाकर पीने से मिलते हैं ये गजब के फायदे

अश्वगंधा एक-दो नहीं, बल्कि ढेरों चमत्कारी गुणों की खान माना जाता है। यह पुरुषों और …