Thursday , January 9 2025

लखनऊ में आज होगा गणतंत्र दिवस पर फुल ड्रेस रिहर्सल…

26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड के मौके पर 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा। इस मौके पर चारबाग से हजरतगंज तक परेड मार्ग पर ट्रैफिक बदला रहेगा। ट्रैफिक डायवर्जन मंगलवार सुबह छह बजे से कार्यक्रम समाप्त पर लागू रहेगा। परेड का मार्ग रविन्द्रालय के बाल संग्रहालय चारबाग से शुरू होकर होकर केकेसी तिराहा, पीसीएफ बील्डिंग के सामने से छितवापुर चौकी, विकासदीप, महाराणा प्रताप चौराहा, वार्लिंगटन हुसैनगंज चौराहा, बापू भवन रायल होटल होते हुये विधान सभा के सामने से गुजरेगा।
इसके बाद हजरतगंज चौराहा  से बाये अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा, वाल्मीकि तिराहा से बायें तरफ होकर डीएम आवास के सामने से पेट्रोल पंप के किनारे से मेट्रो पुल नीचे से केडीसिंह बाबू स्टेडियम तिराहे मैट्रो स्टेशन से दाहिने से होते हुए एसबीआई तिराहे के बाये केडीसिंह बाबू स्टेडियम के गेट नंबर छह पर जाकर खत्म होगा। इस बीच परेड के चलने से पहले परेड का रूट पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इस रूट पर किसी प्रकार का यातायात संचालित नहीं हो सकेगा। वाहन सवार बदले रूट से ही कार्यक्रम समाप्ति तक आवागमन कर सकेंगे। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त यातायात रईस अख्तर ने दी। इन छह रास्तों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा -चारबाग रेलवे स्टेडियम के सामने बालविद्या मन्दिर के आस-पास से लेकर हजरतगंज चौराहा तक – हसैनगंज बर्लिंगटन चौराहा पर विभिन्न सड़क मागों से आने वाला यातायात प्रतिबंधित रहेगा – रायल होटल बापू भवन चौराहा पर विभिन्न रूटों आने वाला ट्रैफिक मुख्य मार्ग पर नहीं आ सकेगा -विधान सभा के सामने से किसी भी मार्ग से आने और जाने वाला ट्रैफिक पुरी तरह से बंद रहेगा – हजरतगंज चौराहा इलाहाबाद बैंक के आसपास एवं मेफेयर तिराहा तक की यातायात पर रोक रहेगी – सुभाष मार्ग परिवर्तन चौक चौराहा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के आस-पास यातायात प्रतिबंधित रहेगा  

Check Also

Mahakumbh 2025 के लिए झांसी रेलवे कारखाने में किए जा रहे तैयार 100 नए कोच, जानें क्या होगा खास

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा। …