गोवा के डांगुई कॉलोनी में एक बार और रेस्टोरेंट में हुआ विस्फोट, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
मापुसा के डांगुई कॉलोनी में सोमवार सुबह एक बार और रेस्टोरेंट में जोरदार धमाका हुआ है। विस्फोट से संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। विस्फोट की सूचना मिलते ही तुंरत दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। मापुसा पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है। पुलिस विस्फोट के सटीक कारण का पता लगाने में जुट गई है।