Thursday , January 2 2025

झारखंड में नक्सली एक बार फिर से हुए एक्टिव, पढ़े पूरी ख़बर

झारखंड में बचा-खुचा आधार तलाशने और जंगलों में ठिकाना बनाने के लिए नक्सली फिर से एक्टिव हो गए है। बम धमाकों के जरिए सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं। पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो थाना के तुम्बाहाका जंगल में आईईडी विस्फोट कर जवानों को उड़ाने की साजिश एक बार फिर नाकाम हो गयी। हालांकि, विस्फोट की जद में आया एक कोबरा जवान जख्मी हो गया। जख्मी जवान चिरंजीव परते को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकाप्टर से रांची लाया गया। यहां उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर है। इधर, घटना के बाद जवानों ऑपरेशन तेज कर दिया है। दस दिनों में यह चौथा विस्फोट है। इसमें अबतक दस जवान जख्मी हुए हैं।
पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया शुक्रवार को सुरक्षाबलों की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही थी कि दोपहर एक बजे तुम्बाहाका जंगल के पास सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी विस्फोट किया गया। इस दौरान विस्फोट की जद में आया कोबरा 203 बटालियन का जवान सीटी/ जीडी चिरंजीव परते जख्मी हो गया। टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका जंगल के समीप नक्सलियों के जमा होने की सूचना पर 11 जनवरी से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ व आईईडी विस्फोट में अबतक दस कोबरा जवान जख्मी हो चुके हैं। तुम्बाहाका जंगल में 11 जनवरी को मुठभेड़ व आईईडी विस्फोट में छह और 12 जनवरी को हुए आईईडी विस्फोट में तीन जवान जख्मी हो गये थे। वहीं, शुक्रवार को भी नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी विस्फोट में एक कोबरा जवान जख्मी हो गया। राजमहल और बूढ़ा पर्वत के जंगलों में नक्सली फिर से एक्टिव हो गए है। सुरक्षा बलों ने बीते कई महीनों में ऑपरेशन चलाकर नक्सल और माओवादियों को खदेड़ दिया है। इलाके में नक्सली अब फिर से अपना आधार तलाशने को लेकर सुरक्षा बलों को टारगेट कर रहे है।

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …