Sunday , January 5 2025

जानिए सकट चौथ का शुभ मुहूर्त और महत्व..

पंचांग के अनुसार, माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का व्रत रखा जाता है। महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए व्रत रखती हैं। माना जाता है कि सकट चौथ के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इसी कारण आज के दिन गणेश जी की विधिवत पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। सकट चौथ के दिन दिनभर व्रत रखने के बाद शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत खोला जाता है। ऐसे में जानिए आपके शहर में किस समय निकलेगा चांद।

सकट चौथ का शुभ मुहूर्त

माघ माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि आरंभ- 10 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजकर 9 मिनट पर चतुर्थी तिथि समाप्त- 11 जनवरी 2023 दोपहर 02 बजकर 31 मिनट पर चंद्रोदय- रात 8 बजकर 41 मिनट पर होगा। सर्वार्थ सिद्धि योग- सुबह 07 बजकर 15 मिनट से 9 बजकर 1 मिनट से आयुष्मान योग- सुबह 11 बजकर 20 20 से लेकर 11 जनवरी सुबह 12 बजकर 2 मिनट तक प्रीति योग- सूर्योदय से लेकर 11 बजकर 20 मिनट तक

आज आपके शहर में कब निकलेगा सकट चौथ का चांद

दिल्ली- रात 9 बजे लखनऊ- रात 8 बजकर 46 मिनट पर वाराणसी- रात 8 बजकर 39 मिनट पर गाजियाबाद- रात 8 बजकर 59 मिनट पर बरेली- रात 8 बजकर 51 मिनट पर प्रयागराज- रात 8 बजकर 44 मिनट पर कानपुर- रात 8 बजकर 49 मिनट पर आगरा – रात 8 बजकर 58 मिनट पर मेरठ- रात 8 बजकर 57 मिनट पर पटना- रात 8 बजकर 30 मिनट पर गुरुग्राम- रात 9 बजकर 01 मिनट पर फरीदाबाद- रात 9 बजे चंडीगढ़- रात 8 बजकर 59 मिनट पर भोपाल- रात 9 बजकर 4 मिनट तक

Check Also

Maharashtra: एकनाथ शिंदे ने CM पद से दिया इस्तीफा, शिवसेना बोली- मोदी-शाह का फैसला सर्वमान्य

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री …