Monday , January 13 2025

जानें कब है डीयू एडमिशन में आवेदन करने की आखिरी तारीख…

दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया अब अपने आखिरी मुकाम पर आ पहुंची है। यूनिवर्सिटी ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि साल 2022 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक समाप्त हो जाएगी। डीयू ने स्पेशल स्पॉट कॉउंसलिंग राउंड 2 के लिए बची सीटों की लिस्ट बुधवार 28 दिसंबर को जारी कर दी। जिसके लिए 29 दिसंबर तक आवेदन करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार डीयू की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in  पर जाकर आज शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डीयू रजिस्ट्रार विकाश गुप्ता ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया डीयू की कुल 70,000 सीटों में से अब तक कुल 65,000 सीटें भर चुकी है। यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए यह फाइनल राउंड चलाया जा रहा है। जिस भी उम्मीदवार ने सीएसएएस पोर्टल के जरिए डीयू की एडमिशन प्रक्रिया में भाग लिया था और उन्हें स्पेशल स्पॉट राउंड 2 की घोषणा तक कोई भी सीट आवंटित नहीं की गई है। वह भी स्पेशल स्पॉट राउंड एडमिशन में भाग ले सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद सीटों का आवंटन किया जाएगा। बची हुए कोर्स, मेरिट लिस्ट, कोर्स के चयन और खाली सीट के आधार पर सीटों का आवंटन किया जाएगा। स्टूडेंट को आवंटित सीट पर एडमिशन लेना होगा। इसके अलावा एडमिशन से जुड़ी दूसरी कोई लिस्ट जारी नहीं होगी।  

Check Also

Indian Navy: हथियार और वॉरशिप बनाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे रक्षा मंत्री, DRDO में कार्यक्रम

Defence Minister Rajnath Singh: दिल्ली के DRDO भवन में 30 दिसंबर को एक कार्यक्रम का …