Friday , October 18 2024

आज पेट्रोल और डीजल पर फिर मिली बड़ी राहत, टैक्स को घटाकर 5 प्रतिशत करने की हुई सिफारिश

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है। वहीं, पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को भी किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ। देश में 5 महीने से अधिक समय से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर सभी राज्यों में अलग-अलग हैं। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है। क्या है रेट लिस्ट: 18 दिसंबर यानी रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं। वहीं, मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। एथिल अल्कोहल पर टैक्स कटौती: इस बीच, पेट्रोल में मिलाने के लिए रिफाइनरियों को आपूर्ति की जाने वाली एथिल अल्कोहल पर जीएसटी की दर में कटौती की गई है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल ने शनिवार को बैठक में टैक्स को मौजूदा 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने की सिफारिश की गई।

Check Also

Amazon Prime और Flipkart प्लस मेंबर बन कर लूट लो डील्स, स्टेप बाय स्टेप जानें कैसे लें मेंबरशिप

Amazon Prime and Flipkart Plus Membership : क्या आप भी आज फ्लिपकार्ट या अमेजन की …