Saturday , December 21 2024

भाजपा नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के खिलाफ इस वजह से हो रही कार्रवाई की मांग, पढ़े वजह  

छत्रपति शिवाजी पर टिप्पणी का मामला तूल पकड़ रहा है। अब भारतीय जनता पार्टी के नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। महाविकास अघाड़ी में शामिल रहे दल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस ने मंगलवार को पुणे बंद बुलाया था। इसके अलावा भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है।
भाजपा सांसद और शिवाजी के वंशज उदयनराज भोसले भी पुणे बंद के दौरान हुए प्रदर्शन में शामिल हुए। राज्यसभा सांसद भी राज्यपाल कोश्यारी को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान भी उन्होंने मांग को दोहराया और कहा कि भाजपा को प्रवक्ता त्रिवेदी के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘सभी को यह समझना चाहिए कि छत्रपति शिवाजी 350 सालों से हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनके लिए प्यार वैसा ही है। दूसरे समुदाय के लोगों ने भी विरोध मार्च में हिस्सा लिया है। मुझे लगता है कि यह दुर्भाग्य है कि आज हमें सार्वजनिक रूप से कहना पड़ रहा है कि लोगों के लिए अपना पूरा जीवन कुर्बान करने वाले शिवाजी की बात आए तो सम्मान के साथ बात करनी चाहिए।’ भोसले ने कहा कि उन्होंने पहले ही अपना मत साफ कर दिया है और उन्हें उम्मीद है कि भाजपा त्रिवेदी के खिलाफ पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की तरह ही एक्शन लेगी। शर्मा को पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के चलते पार्टी से निलंबित कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘यह मांग केवल पुणे की ही नहीं, बल्कि पूरे महाराष्ट्र की है।’ महाराष्ट्र के कई नेता राज्यपाल को हटाने की मांग कर चुके हैं।

Check Also

CM पुष्कर सिंह धामी ने शुभंकर किया लॉन्च; योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Launches Mascot 38th National Games: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह …