Wednesday , December 17 2025

मुंबई से सामने आया एक हैरान करने वाला मामला, एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी संग की अपने पति की हत्या

मुंबई में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पति की धीमा जहर देकर हत्या कर दी। पति को इस बात का अंदाजा भी नहीं हुआ कि उसे कई दिनों से लगातार जहर दिया जा रहा है। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को ही 8 दिसंबर तक की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान कविता के रूप में हुई है जो कि अपने पति से अलग रहती थी। कुछ साल पहले ही उसका पति कमलकांत के साथ झगड़ा हो गया था और उसके बाद वह अपने मायके चली गई थी। लेकिन बाद में बच्चों के भविष्य की बात कहरकर वह वापस आ गई । कविता का प्रेमी कमलकांत के बचपन का दोस्त था। दोनों ही कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखते थे। कमलकांत की मां पेट की बीमारी के चलते चल बसीं थीं। कुछ महीने बाद ही कमलकांत के भी पेट में दर्द होने लगा और तबीयत बिगड़ने लगी। टेस्ट से पता चला कि उसे हाई लेवल आर्सेनिक और थैलियम दिया गया है। 19 नवंबर को कमलकांत की मौत हो गई।

Check Also

Shocking Death Rocks Hamirpur : हमीरपुर में महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका

हमीरपुर जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां …