मतदान के लिए इनमे से कोई एक पहचान पत्र होना अनिवार्य
दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) को लेकर सभी प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई हैं। आज मतदान के बाद 1349 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगी। 07 दिसंबर को मतगणना के बाद जनता का फैसला सामने आ जाएगा।
अगर आप भी दिल्ली के मतदाता हैं और आपका नाम चुनाव आयोग की तरफ से जारी मतदाता सूची में शामिल है तो आप अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम होने पर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र के अतिरिक्त 11 फोटो पहचान पत्र दिखाकर मतदान करने का अधिकार है। जानिए इनके बारे में…
इनके पहचान पत्रों के जरिए करें मतदान
● मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड)
● आधार कार्ड
● पैन कार्ड
● पासपोर्ट
● ड्राइविंग लाइसेंस
● मनरेगा जॉब कार्ड
● केंद्र-राज्य सरकार की पीएसयू या पब्लिक लिमिटेड कंपनी की तरफ से जारी फोटो युक्त आई कार्ड
● बैंक-पोस्ट ऑफिस से जारी फोटोयुक्त पासबुक
● एनपीआर द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
● फोटो के साथ पेंशन डॉक्यूमेंट
● केंद्र सरकार की योजना के तहत जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
● एमपी-एमएलए और एमएलसी जारी होने वाला फोटो पहचान पत्र
वॉट्सऐप पर पता करें कहां है पोलिंग स्टेशन?
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए आज मतदान है। मतदाताओं को अगर अपने वार्ड, पोलिंग स्टेशन या बूथ की जानकारी नहीं है तो उन्हें कही जाने की जरूरत नहीं है। आपको वॉट्सऐप पर जानकारी मिल जाएगी।
राज्य चुनाव आयोग ने 9807980779 वॉट्सऐप नंबर सेवा शुरू की है। इस नंबर पर सिर्फ आप को अंग्रेजी में हाय लिखकर भेजना होगा। उसके बाद अपने वोटर वोटर आईडी कार्ड नंबर (ईपीआईसी नंबर) को लिखकर भेजना होगा। वॉट्सऐप पर ही मतदाताओं को अपने वार्ड, पोलिंग स्टेशन व उसका पता मिल जाएगा। मतदाता चाहे तो वहीं से अपनी वोटर स्लिप भी डाउनलोड कर सकता है।