फरीदाबाद के अरावली में मिला बंद सूटकेस में युवक का सिर कटा शव, पढ़े पूरी ख़बर
हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अरावली इलाके में बंद सूटकेस में मिले युवक के सिर कटे शव के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने हत्या और सबूतों से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस यह मामला पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद दर्ज किया है।
अधिकारियों कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतक को युवक बताया गया है। मृतक युवक की उम्र 18 से 40 के बीच है। उसकी मौत करीब तीन महीने पहले हुई है। पुलिस का कहना है कि शव के मिले हिस्से को और बारीकी से जांच के लिए मधुबन स्थित लैब भेजा गया है। वहां से भी जल्द रिपोर्ट आने की उम्मीद है।
बता दें कि, 24 नवंबर को दोपहर में सूरजकुंड-पाली रोड से करीब 200 मीटर अंदर अरावली में पुलिस ने सिर कटे एक शव का हिस्सा बरामद किया था। शव का हिस्सा एक सूटकेस में बंद था। पुलिस शव के हिस्से को सोमवार को बीके अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद, अधिक जांच के लैब भेज दिया है।
वहीं, शुक्रवार को बीके अस्पताल के डॉक्टरों की बोर्ड ने पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सौंप दिया। रिपोर्ट में डॉक्टरों ने शव का हिस्सा किसी युवक का बताया है। साथ ही उसके करीब तीन महीने पहले टुकड़े किए गए हैं। ऐसे में सूरजकुंड थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए साइंटिफिक तरीके से जांच कर रही है। मोबाइल लोकेशन जांच के लिए निजी टेलीकॉम कपंनियों का सहारा लिया जा रहा है।
गुमशुदगी रिपोर्ट का जुटाया जा रहा आंकड़ा
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच में दिल्ली एनसीआर के सभी थानों से मदद ली जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली एनसीआर के सभी थानों को सूचना दी गई है कि वह अपने यहां उन गुमशुदगी रिपोर्ट को खंगाले, जिसमें लापता होने वाले युवक की उम्र 18 से 40 साल तक हो। साथ ही यह भी कहा गया है तीन-चार महीने पहले हुई उन हत्या मामले को खंगाला जाए।
सीसीटीवी से नहीं मिला सुराग
जानकारी के अनुसार, पुलिस सूरजकुंड-पाली रोड को जोड़ने वाले करीब पांच किलोमीटर के दायरे में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। सूत्रों का कहना है कि 200 से अधिक कैमरे के फुटेज तलाशे गए हैं। बावजूद आरोपी का सुराग नहीं लगा है। पुलिस सूरजकुंड, मानव रचना व आसपास स्थित बैंक्वेट हॉल, शराब के ठेके आदि जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है।