Friday , January 10 2025

छत्तीसगढ़ के इस विभाग के 27 अफसरों के हुए तबादले, जाने पूरी ख़बर

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने कई जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ), बीईओ और उप संचालक के ट्रांसफर कर दिए हैं। शिक्षा विभाग ने कुल 27 अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। कुछ डीईओ को प्राचार्य बनाकर स्कूल भेजा गया है। मंत्रालय से जारी आदेश के मुताबिक सौरिन चंद्रसेन प्रभारी डीईओ महासमुंद से प्रभारी उप संचालक कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर, मीता मुखर्जी कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर से डीईओ महासमुंद, ब्रजेश वाजपेयी उप सचिव छग राज्य ओपन स्कूल रायपुर से प्रभारी डीईओ धमतरी भेजे गए हैं। राकेश पांडेय डीईओ कबीरधाम से उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, कुमुदिनी बाघ द्विवेदी प्रभारी डीईओ जांजगीर-चांपा से प्राचार्य शासकीय उमावि नंदेली रायगढ़, एचआर सोम लोक शिक्षण संचालनालय से डीईओ जांजगीर-चांपा, भरतलाल खरे प्रभारी डीईओ सक्ती से प्राचार्य शासकीय बालक उमावि बेलगहना बिलासपुर, रमेश निषाद प्राचार्य कांकेर से प्रभारी डीईओ सक्ती, सतीश कुमार पांडेय डीईओ मुंगेली से उप संचालक कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग सरगुजा, सविता राजपूत प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर से डीईओ मुंगेली की जिम्मेदारी दी गई है। रामललित सूरजपुर, मधुलिका जशपुर डीईओ बनाए गए मनोज राय प्रभारी डीईओ गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से प्राचार्य करगीकला कोटा बिलासपुर, नरेंद्र चंद्रा प्राचार्य मुंगेली से प्रभारी डीईओ गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, आरपी आदित्य डीईओ रायगढ़ से प्रभारी संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बस्तर, बरनाबस बाखला प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जशपुर से डीईओ रायगढ़, विनोद कुमार राय प्रभारी डीईओ सूरजपुर से सहायक संचालक कार्यालय संयुक्त संचालक अंबिकापुर, रामललित पटेल बीईओ वाड्रफनगर बलरामपुर से प्रभारी डीईओ सूरजपुर, जेके प्रसाद डीईओ जशपुर से लोक शिक्षण संचालनालय, मधुलिका तिवारी प्रभारी डीईओ बेमेतरा से प्रभारी डीईओ जशपुर, राजेश कर्मा प्रभारी डीईओ दंतेवाड़ा से सहायक संचालक संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बस्तर ट्रांसफर किए गए हैं। राजेंद्र झा नारायणपुर, प्रमोद शर्मा दंतेवाड़ा के डीईओ बलीराम बघेल बीईओ तोकापाल बस्तर से प्रभारी डीईओ बीजापुर, बीआर मंडावी प्रभारी डीईओ नारायणपुर से प्रभारी प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नारायणपुर, राजेंद्र झा लोक शिक्षण संचालनालय से प्रभारी डीईओ नारायणपुर, डेजी रानी जांगड़े शासकीय उमावि रायपुर से विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी कार्यालय डीईओ सांरगढ़-बिलाईगढ़, कमल कपूर बंजारा बीईओ बम्हनीडीह जांजगीर-चांपा से विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी कार्यालय डीईओ मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी, केवी राव बीईओ दुर्ग से विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी कार्यालय डीईओ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, अजय मिश्रा सहायक संचालक डीईओ कार्यालय कोरिया से विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डीईओ कार्यालय मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, प्रमोद शर्मा प्रभारी डीईओ बीजापुर से प्रभारी डीईओ दंतेवाड़ा बनाया गया है।

Check Also

Indian Navy: हथियार और वॉरशिप बनाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे रक्षा मंत्री, DRDO में कार्यक्रम

Defence Minister Rajnath Singh: दिल्ली के DRDO भवन में 30 दिसंबर को एक कार्यक्रम का …