Tuesday , October 22 2024

अब घर बैठे ऐसे डाउनलोड करें e-PAN card PDF, देखें सिंपल स्टेप्स

परमानेंट अकाउंट नंबर या पैन कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। यह 10 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड है जो आपकी टैक्स संबंधी सभी जानकारी स्टोरी करता है। अगर ये गलती से खो जाए, तो नया बनवाना भी एक झंझट भरा काम है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आप घर बैठे PAN card बनवा सकेंगे वो भी फ्री में। दरअसल, आईटी डिपार्टमेंट ने आपके डिवाइस पर दस्तावेज़ को स्टोर करने के लिए e-PAN card PDF डाउनलोड करने की सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के जरिए आप जरूरत पड़ने पर कभी भी और कहीं भी पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि उस सुविधा का इस्तेमाल कैसे करना है। चलिए डिटेल में बताते हैं… ई-पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए नीचे हमने स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस बताया है: – ऑफिशियल NSDL ऑफिशियल e-PAN card डाउनलोड पेज पर जाएं – https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html – यहां आपको e-PAN डाउनलोड करने के दो ऑप्शन मिलेंगे। पहला Acknowledgement नंबर का उपयोग कर रहा है और दूसरा पैन कार्ड नंबर का उपयोग कर रहा है। – आपके पास जो जानकारी है, उसके आधार पर किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करें।
1. यदि आप PAN card number के माध्यम से ई-पैन डाउनलोड करना चुनते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें: – 10 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक PAN card नंबर दर्ज करें। – अब, आधार नंबर (केवल इंडिविजुअल्स के लिए), जन्म तिथि, जीएसटीएन (ऑप्शन), और कैच कोड जैसी डिटल्स दर्ज करें। – डिटेल्स सबमिट करने के बाद निर्देश पढ़ने के बाद बॉक्स पर टिक करें। – कैप्चा दर्ज करें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें। – आपका e-PAN card PDF स्क्रीन पर दिखाई देगा। – ई-पैन डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड पीडीएफ पर क्लिक करें। 2. यदि आप Acknowledgement नंबर के माध्यम से ई-पैन डाउनलोड करना चुनते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें: – Acknowledgement नंबर दर्ज करें – जन्म तिथि, उसके बाद कैप्चा कोड जैसे डिटेल्स भरें। – सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें। – आपका ई-पैन कार्ड पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा। – ई-पैन डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड पीडीएफ पर क्लिक करें

Check Also

8100 करोड़ की डील…खरीदार एशिया के दूसरे सबसे अमीर; जानें किसने खरीदी बिड़ला की ओरिएंट सीमेंट कंपनी?

Orient Cement Limited Acquired by Adani Group: गौतम अडानी ने बिड़ला ग्रुप की ओरिएंट सीमेंट …