देश में कोरोना वायरस ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। एक दिन बाद ही कोरोना (Covid-19) के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5,108 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कल यानी 13 सितंबर को 4,369 मामले सामने आए थे।
46 हजार से कम हुए एक्टिव केस
हालांकि, राहत की बात है कि कोरोना के सक्रिय मरीज लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से 5,675 लोगों ने जंग जीत ली है। एक्टिव केस कम होकर अब 45,749 रह गए हैं। इस दौरान कोरोना से 19 लोगों की मौत भी हुई है। केरल में सबसे ज्यादा 12 लोगों की मौत हुई है।
देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 4 करोड़ 45 लाख 10 हजार 57 मामले सामने आ चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा 5 लाख 28 हजार 216 पर पहुंच गया है। महामारी से अब तक 4 करोड़ 39 लाख 36 हजार 92 लोग रिकवर हो चुके हैं। कोरोना की डेली पाजिटिविटी दर 1.44 फीसद है। साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 1.70 फीसद है। वही, एक्टिव केस 0.1 फीसद जबकि रिकवरी दर 98.71 फीसद है।
देश में कोरोना वैक्सीनेशन जारी
इसके साथ ही देश में कोरोना को लेकर टीकाकरण अभियान जारी है। देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 215.67 करोड़ से ज्यादा खुराक लग चुकी है। 102.50 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी गई है। 94.50 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। इसके अलावा 18.50 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज दी जा चुकी है। बीते 24 घंटे में कोरोना की 19 लाख 25 हजार 881 वैक्सीन लग चुकी है।