Sunday , September 8 2024

निशिकांत दुबे और देवघर के कलेक्टर के बिच ट्विटर विवाद, पढ़े पूरी ख़बर

शुक्रवार को गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और देवघर के कलेक्टर मंजूनाथ भजंत्री के बीच ट्विटर विवाद छिड़ गया। दरअसल दुमका में मृत छात्रा अंकिता के परिजनों से मिलने और उन्हें सहायता राशि देने सांसद निशिकांत दुबे समेत अन्य लोग देवघर एयरपोर्ट चार्टर्ड से आए थे। वापसी के क्रम में हुए विवाद को लेकर अब देवघर जिला प्रशासन और सांसद आमने-सामने हैं। सांसद निशिकांत दुबे ने इस विवाद के बाद  देवघर के कलेक्टर मंजूनाथ भजंत्री को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा,”यह एक अपराधी का अंदाज़ है जो ज़बरदस्ती बिना अनुमति के सुरक्षा घेरा तोड़कर घुसता है । आप एयरपोर्ट के अंदर किस हैसियत से गए ? आपको CCTV देखने की इजाज़त किसने दी ? आप फरषटाईया गए हैं,मुख्यमंत्री की चमचागिरी करिए व मस्त रहिए।” देवघर कलेक्टर ने ट्विटर पर इसका जवाब देते हुए लिखा,”माननीय सांसद महोदय, मैंने वैध प्रवेश पास लेकर एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश किया था,डीसी देवघर हवाई अड्डे के निदेशक मंडल के सदस्य भी हैं।” इसके बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने फिर से ट्वीट करते हुए कहा, आपको सीसीटीवी रूम में घुसने की इजाजत किसने दी? एप्रन? एटीसी टावर? आपने सभी नियमों का उल्लंघन किया है।” इस विवाद के बाद मंजूनाथ भजंत्री ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल भाजपा सांसद से कुछ सवाल पूछा,”माननीय सांसद महोदय,कुछ सवाल। 1. आपको एटीसी कक्ष में प्रवेश करने के लिए किसने अधिकृत किया? 2. आपके दो बेटों को एटीसी कक्ष में प्रवेश करने के लिए किसने अधिकृत किया? 3. आपके समर्थकों को एटीसी बिल्डिंग में प्रवेश करने के लिए किसने अधिकृत किया? इतना होने के बाद सांसद निशिकां दुबे ने देवघर कलेक्टर को एविएशन नियम पढ़ने की सलाह दे डाली। उन्होंने कहा,”मेरा सुझाव है कि आप फिर से विमानन नियमों का अध्ययन करें। एक आईएएस अधिकारी के रूप में, देश आपसे बेहतर की उम्मीद करता है। अब मामले की हर संभव स्तर पर जांच की जा रही है, कृपया आगे की टिप्पणी विमानन और हवाईअड्डा नियमों को ध्यान से पढ़ने के बाद ही करें। सावधानी हटी दुर्घटना घटी” कलेक्टर देवघर मंजूनाथ भजंत्री ट्वीट किया,”माननीय सांसद महोदय,सलाह के लिए धन्यवाद। मैं इस पर और पढ़ूंगा। कभी सोचा भी नहीं था कि डीजीसीए द्वारा प्रमाणित हवाईअड्डे के अंदर, सबसे संवेदनशील और हाई सिक्योरिटी क्षेत्र – एटीसी में बच्चे और समर्थक पहुंच जाएंगे। सादर।”

Check Also

छत्तीसगढ़ में 9 नक्सली ढेर, दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों और नकसलियों में मुठभेड़ जारी

Chhattisgarh Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा भारतीय जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, …