Thursday , January 9 2025

फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन का हुआ ड्रग टेस्ट, जाने पूरा मामला

फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन का पार्टी में शराब के नशे में डांस करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्षी दलों के लगातार बढ़ते दबाव के बाद अब उन्हें ड्रग टेस्ट से गुजरना पड़ा है। हालांकि, मरीन अभी भी अपने दावे पर टिकी हुई हैं कि उन्होंने किसी भी गैरकानूनी ड्रग का इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। ड्रग टेस्ट के बाद पीएम मरीन ने कहा, ‘मैं इन आरोपों को बहुत गंभीरता से ले रही हूं। इसलिए मैंने अपनी कानूनी सुरक्षा और किसी भी तरह से संदेह को दूर करने के लिए ड्रग टेस्ट की मांग को स्वीकार कर लिया। मैंने आज ड्रग टेस्ट कराया है, जिसके नतीजे करीब एक सप्ताह के बाद आएंगे।’ ड्रग्स लेने से पीएम मरीन का इनकार दरअसल, विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया था कि मरीन ने पार्टी में ड्रग लिया था और इसकी जांच होनी चाहिए। मरीन ने अपनी सफाई में कहा, ‘हां मैंने पार्टी की, डांस किया और गाना भी गाया। मुझे पता था कि मेरा वीडियो बन रहा है। लेकिन यह वीडियो लीक नहीं होना चाहिए था क्योंकि यह एक निजी पार्टी थी। मैंने पार्टी में शराब जरूर पी थी लेकिन ड्रग्स नहीं लिया था।’ मरीन बोलीं- मेरी भी है पारिवारिक जिंदगी 36 वर्षीय मरीन ने कहा कि मेरी एक पारिवारिक जिंदगी है। मेरे दोस्त भी हैं, जिनके साथ मैं समय बिता सकती हूं। मैंने कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है। मालूम हो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में सना मरीन शराब पीते और अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं। यूजर्स पीएम के वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ इस घटना को सामान्य बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि सना मरीन फिनलैंड के पीएम बनने के लायक नहीं है।

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …