Wednesday , January 8 2025

ITI पास के लिए सरकारी कंपनी में निकली नौकरियां, करे अप्लाई

भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में से एक NMDC लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इसके जरिए वेल्डर, मशीनिस्ट, लैब असिस्टेंट सहित कई अन्य पद भरे जाएंगे. पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स भर्ती के लिए होने वाले वॉक इन इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं. इंटरव्यू 25 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. कुल 130 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें मैकेनिक डीजल के 25, फिटर के 20, इलेक्ट्रिशियन के 30, वेल्डर के 20, मकैनिक के 20, ऑटो इलेक्ट्रिशियन के 2, लैब असिस्टेंट के 2, मेडिकल लैब टेक्नीशियन के 2, माइनिंग मेट के 2 एवं ब्लास्टर के 2 पद सम्मिलित हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:-
इंटरव्यू आयोजित करने की दिनांक- 25 अगस्त 2022

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:-
संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट रखने वाले कैंडिडेट्स उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन:-
इच्छुक कैंडिडेट्स को भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 25 से 30 अगस्त तक उपस्थित होना होगा. इस के चलते कैंडिडेट्स को अपने रेज्यूमे एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आने होंगे. इसकी पूरी डिटेल नोटिफिकेशन में देखी जा सकती है. नोटिफिकेशन चेक करने के लिए इस लिंक https://www.nmdc.co.in/cms-admin/Upload/Career_Documents/5fcaddcbcc5f4c308bab25a456d35c9f_20220805162358070.pdf पर जाएं.

Check Also

दादर रेलवे स्टेशन पर कटे लड़की के बाल तो उठे सवाल, CCTV खंगाल रही पुलिस

Mumbai : मुंबई में एक लड़की के बाल काटे जाने की घटना से हड़कंप मच …