Monday , October 28 2024

लखनऊ बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक, अनिश्चित कालीन हड़ताल की दी चेतावनी

लखनऊ बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की एक बैठक में श्री जी. एन. शुक्ला ‘चच्चू एडवोकेट अध्यक्ष लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ की अध्यक्षता एवं श्री जितेन्द्र सिंह यादव जीतू’ एडवोकेट, महामंत्री के संचालन में सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक- 14/05/2022 को एक पत्र प्रफुल्ल कमल, विशेष सचिव, उ०प्र० शासन द्वारा समस्त जिलाधिकारी, उ०प्र० समस्त जनपद न्यायाधीश उ०प्र० एवं अपर मुख्य न्याय सचिव, ग्रह विभाग उ०प्र० शासन को जारी किया गया जिसमे माननीय जनपद न्यायालायों में कार्य कर रहे अधिवक्तागणों की ओर से किये जाने वाले अराजकतापूर्ण कृत्यों का तत्काल संज्ञान लिया जाना सुनिश्चित करते हुए सम्बन्धित अधिवक्ता के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश किया गया है

जबकि अधिवक्ता विद्वान होता है और न्यायालयों में अराजकता नहीं फैलता है बल्कि सम्मानित अधिवक्ता गरीबों एवं वंचितों को न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहता है। इस कारण लखनऊ बार एसोसिएशन लखनऊ उपरोक्त पत्र का पूर्ण रूप से बहिष्कार करती है। ऐसी स्थिति में आज दिनांक-18/05/2022 को लखनऊ वार एसोसिएशन, लखनऊ के समस्त सम्मानित अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से पूर्णतः विरत रहेगे। यदि उपरोक्त पत्र पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा माफी अधिवक्ताओं से नहीं मांगी जाती है तो लखनऊ जनपद के समस्त सम्मानित अधिवक्तागण अनिश्चित कालीन हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे।

अतः अनुरोध है कि आप अपने अधीनस्थ समस्त न्यायिक / प्रशासनिक अधिकारियों को प्रस्ताव से क्रियान्वयन कराने हेतु तदानुसार सूचित करने का कष्ट करें

Check Also

UP में अब दुकान-रेस्टोरेंट पर लिखना होगा असली मालिक का नाम, CCTV-मास्क भी जरूरी; जानें नई गाइडलाइंस

UP Food Shops New Guidelines: उत्तर प्रदेश सरकार ने खाने-पीने की दुकानों, रेस्टोरेंट्स आदि को …