Monday , December 15 2025

यूपी विधानसभाध्यक्ष सतीश महाना से उत्तराखंड विधानसभाध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की मुलाकात

लखनऊ। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना से उनके कार्यालय कक्ष विधान भवन में पुष्पगुच्छ व मोमेंटो भेंट कर शिष्टाचार भेंट की।

NIA की बड़ी कार्रवाई : मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबियों के 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी ऋतु खंडूड़ी भूषण का पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री महाना ने उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को उत्तर प्रदेश विधान भवन स्थित सभा मंडप को दिखाते हुए सदस्यों की संख्या व e-vidhan के बारे में चर्चा की।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे एवं उत्तराखंड उत्तर प्रदेश विधानसभा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

BJP के साथ जाने की अटकलों के बीच ओपी राजभर बोले- कुछ दलों से चल रही गठबंधन की बात

उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री सतीश महाना  से उनके कार्यालय कक्ष विधान भवन में  प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर श्री अध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। साथ ही श्री मौर्य ने भी पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर श्री महाना का स्वागत किया।

श्री महाना ने उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य को उ0प्र0 पिधान भवन स्थित सभा मण्डप को दिखते हुए सदस्यों की संख्या एवं ई-विधान के बारे में भी चर्चा की।  

Maharashtra : BMC ने बढ़ाई राणा दंपत्ति की मुश्किलें, अवैध निर्माण की जांच के लिए पहुंची घर

Check Also

Ramlila Stage Sparks Controversy : धार्मिक आयोजन बना विवाद का मंच, आयोजकों पर कार्रवाई की मांग

एट में रामलीला मंच पर अश्लील नृत्य का आरोप, धर्म और आस्था को किया गया …