झांसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को झांसी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने झांसी के किले में लाइट एंड साउंड शो देखा. इसके बाद रानी लक्ष्मीबाई के ऊपर उनकी कई टिप्पणी आई. उन्होंने ट्वीट में लिखा, भारत की आजादी का प्रथम स्वातंत्र्य समर अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है. इस स्वातंत्र्य समर में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का नाम बड़े सम्मान के साथ भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है.
सीएम ने लिखा, इतिहास के इन्हीं पलों के संबंध में कहा गया है कि ‘अतीत को विस्मृत करके वर्तमान का नवनिर्माण नहीं हो सकता.’ इस कार्यक्रम को अन्य प्रकार से भी आगे बढ़ाने का प्रयास होना चाहिए. उन्होंने लक्ष्मीबाई की वीरता व शौर्य का जिक्र किया.
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, महारानी लक्ष्मीबाई की वीरता व शौर्य और आजादी की इन महत्वपूर्ण घटनाओं को ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ में ‘लाइट एण्ड साउण्ड शो’ के माध्यम से वर्तमान पीढ़ी के सामने प्रस्तुत करना अत्यंत सराहनीय पहल है.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal